हार्ट ब्लॉकेज होने पर दिखते हैं ये 6 लक्षण, कहीं आप तो नहीं हैं इससे परेशान

6515882e1bf49edbbf943a3fdad8e4a017553455119311222_original.jpg


सीने में दर्द और भारीपन: सीने में बीच-बीच में दबाव, जलन या भारीपन महसूस होना हार्ट ब्लॉकेज का सबसे सामान्य लक्षण है. इसे अक्सर “एंजाइना” कहा जाता है. यह दर्द कभी कंधे, बाजू या पीठ तक भी फैल सकता है। अगर ऐसा बार-बार हो रहा है तो डॉक्टर से तुरंत जांच कराना जरूरी है.

सांस लेने में तकलीफ: थोड़ा-सा चलने या सीढ़ियां चढ़ने पर ही अगर आपको सांस फूलने लगे, तो यह हार्ट ब्लॉकेज का संकेत हो सकता है. ब्लॉकेज होने से दिल तक ऑक्सीजन पहुंचने में दिक्कत होती है, जिससे सांस लेने में परेशानी आती है.

थकान और कमजोरी: दिनभर बिना किसी भारी काम के ही थकावट महसूस होना, नींद पूरी होने के बाद भी कमजोरी रहना हार्ट ब्लॉकेज का लक्षण हो सकता है. धमनियों में रुकावट की वजह से शरीर को पर्याप्त खून और ऑक्सीजन नहीं मिल पाती, जिससे लगातार थकान महसूस होती है.

चक्कर आना और बेहोशी: हार्ट ब्लॉकेज के कारण जब खून का बहाव बाधित होता है, तो दिमाग तक पर्याप्त रक्त नहीं पहुंच पाता. इसका नतीजा चक्कर आना, सिर घूमना या कभी-कभी बेहोश हो जाना हो सकता है. इसे सामान्य कमजोरी समझने की भूल न करें.

पैरों और पंजों में सूजन: दिल का सही तरीके से काम न करना शरीर में फ्लूइड रिटेंशन बढ़ा देता है. इससे पैरों, टखनों और पंजों में सूजन आ सकती है. यह हार्ट ब्लॉकेज के अलावा हार्ट फेल्योर का भी शुरुआती संकेत हो सकता है.

अत्यधिक पसीना आना: गर्मी या एक्सरसाइज के बिना ही बार-बार और ज्यादा पसीना आना भी हार्ट ब्लॉकेज का संकेत हो सकता है. यह स्थिति दिल पर दबाव बढ़ने और ब्लॉकेज के कारण होती है. खासकर सीने में दर्द के साथ पसीना आना गंभीर खतरे की ओर इशारा करता है.

Published at : 16 Aug 2025 05:31 PM (IST)

हेल्थ फोटो गैलरी