मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल को किया बाहर, मोहम्मद कैफ ने चुनी एशिया कप के लिए भारत की प्लेइंग…

0d816ab8e15f03b739db0da9d6a2647717553419799281173_original.jpg


एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. वहीं एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान 19 अगस्त को होना है. इससे पहले मोहम्मद कैफ ने एशिया कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम चुन ली है. कैफ ने 15 सदस्यों के स्क्वॉड में शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को चुना है, लेकिन कैफ ने दोनों खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग-11 से बाहर रखा है.

कैफ ने चुनी अपनी प्लेइंग-11, गिल-सिराज को किया बाहर

कैफ ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में गिल और सिराज को मौका दिया. लेकिन इंग्लैंड में भारतीय टीम के हीरो रहे गिल और सिराज को प्लेइंग-11 से बाहर रखा है. कैफ ने अपनी टीम में ओपनर के तौर पर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को रखा है. वहीं तीन नंबर पर कैफ ने तिलक वर्मा को मौका दिया है. जबकि चार नंबर पर सूर्यकुमार यादव को रखा है. सूर्या ही टीम के कप्तान हैं. कैफ ने अक्षर पटेल को भारतीय टीम का उपकप्तान चुना है. अक्षर को पांच नंबर पर मौका दिया है.

कैफ ने हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को टीम में ऑलराउंडर के रूप में चुना है. वहीं 8 नंबर पर कैफ ने वाशिंगटन सुंदर को रखा है. इसके अलावा मुख्य स्पिनर के तौर पर कैफ ने कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया है. वहीं तेज गेंदबाजी की कमान कैफ ने जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप को सौंपी है.

कैफ की एशिया कप के लिए संभावित प्लेइंग-11: संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

कैफ की 15 सदस्यीय टीम को पूरा करने के लिए बाकी चार खिलाड़ी, वरुण चक्रवर्ती, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और जितेश शर्मा हैं.

एशिया कप में भारतीय टीम का शेड्यूल

भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगी. जहां उनका मुकाबला यूएई से होगा. इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा. यह मैच 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला ओमान से खेलेगी. यह मुकाबला 19 सितंबर को होगा.

यह भी पढ़ें-

6,6,6,6,6,6 ‘जूनियर एबी’ डेवाल्ड ब्रेविस का फिर गरजा बल्ला, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़े 6 छक्के