वाराणसी CM डैशबोर्ड में 24वें से फिसलकर 37वें स्थान पर, डीएम ने डीपीआरओ को लापरवाही पर थमाया नोटिस

वाराणसी का प्रदर्शन CM डैशबोर्ड पर लगातार गिर रहा है। जुलाई माह में शहर को 37वां स्थान मिला, जबकि जून में यह 24वीं रैंक पर था। डीएम सत्येंद्र कुमार ने 13 अगस्त को सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान हर घर नल योजना समेत कई योजनाओं के कार्यान्वयन का जायजा लिया।
खराब रैंकिंग के कारण
वाराणसी की गिरती रैंकिंग के पीछे 15वां वित्त आयोग, जल जीवन मिशन, सामूहिक विवाह योजना, मध्याह्न भोजन योजना, पर्यटन राज्य योजना, पूर्वदशम् छात्रवृत्ति, सड़कों का अनुरक्षण, फैमिली आइडी और आइसीडीएस जैसी योजनाओं में कमी रही।
पूर्वांचल में अन्य जिलों का प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश में इस माह बरेली ने पहला स्थान हासिल किया, 10 में से 9.42 अंक के साथ। पूर्वांचल के सोनभद्र और भदोही का प्रदर्शन भी अच्छा रहा, दोनों जिले 13वें स्थान पर रहे। बलिया 15वें, आजमगढ़ 21वें, मऊ 28वें, गाजीपुर 33वें और मीरजापुर 41वें स्थान पर रहे।
CM डैशबोर्ड की रैंकिंग प्रक्रिया
सीएम डैशबोर्ड पर प्रत्येक माह जिलों की रैंकिंग जारी की जाती है। यह इंटीग्रेटेड विभागों की सेवाओं, योजनाओं और परियोजनाओं में अधिकारियों के मासिक प्रदर्शन के आधार पर तय होती है। 10 नंबर की रेटिंग में वाराणसी को इस बार 8.82 अंक मिले, जो 88.20 प्रतिशत के बराबर है। इसी प्रदर्शन के कारण वाराणसी के साथ हापुड़ और अलीगढ़ 37वें स्थान पर रहे।