राजसमंद में भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त, सुरक्षा एजेंसियों ने साजिश को रोका।

राजस्थान के राजसमंद जिले में पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया है। श्रीनाथजी थाना पुलिस ने आमेर से नाथद्वारा जा रही एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया। जांच में पता चला कि यह विस्फोटक 10 किलोमीटर के दायरे में तबाही मचाने की क्षमता रखता था। मौके पर पुलिस और बम डिफ्यूजल टीमें तैनात की गईं। ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। शुरुआती पूछताछ में कई संदिग्ध नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश जारी है। हाल ही में TTP कनेक्शन वाले मौलवियों की गिरफ्तारी के बाद यह बरामदगी सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ा अलर्ट मानी जा रही है।
HighLights
- राजसमंद से भारी संख्या में विस्फोटक बरामद
- पिकअप वैन में पुलिस को मिला विस्फोटक
- देश में बड़े धमाके की थी साजिश
देश पर आतंक का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। फरीदाबाद मॉड्यूल और दिल्ली ब्लास्ट के बाद राजस्थान से बड़ी संख्या में विस्फोटक बरामद हुआ है। यह विस्फोटक इतना खतरनाक था कि 10 किलोमीटर के क्षेत्र को एक धमाके में तबाह कर सकता था।
राजस्थान पुलिस ने राजसमंद से यह विस्फोटक बरामद किया है। इसे पिकअप वैन में भरकर राजस्थान के आमेद से नाथद्वारा ले जाया जा रहा था। पुलिस ने वैन की तलाशी के दौरान विस्फोटक बरामद किया है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
राजसमंद में श्रीनाथजी थाना पुलिस ने पिकअप वैन से यह विस्फोटक बरामद किया है। विस्फोटक से लदी पुलिस वैन जब्त करने के बाद उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। पूरे इलाके में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
ड्राइवर से पूछताछ में सामने आए कई नाम
पुलिस के अनुसार, पिकअप वैन में जितना विस्फोटक मौजूद था, अगर इसमें ब्लास्ट होता तो 10 किलोमीटर तक का क्षेत्रफल प्रभावित हो सकता था। हालांकि, इस विस्फोटक को कहां लेकर जाया जा रहा था? इसका अंदाजा अभी नहीं लग सका है। पुलिस पिकअप वैन के ड्राइवर से पूछताछ कर रही है, जिसमें कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं। उन सभी की तलाश जारी है।
मौलवी समेत 4 संदिग्ध हुए थे गिरफ्तार
कुछ दिन पहले ही पुलिस ने राजस्थान से 4 संदिग्ध मौलवियों को हिरासत में लिया था। इस दौरान मौलवी ओसामा उमर का कनेक्शन पाकिस्तानी आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से निकला था। इसके बाद से ही राजस्थान पुलिस अलर्ट हो गई है।




