एआरटीओ कार्यालय में एडीएम ने एएसपी के साथ मारा छापा दलालों में मची भगदड़

फर्रुखाबाद ब्रेकिंग न्यूज़

https://youtu.be/jiOGtmXBvKc?si=pBo0V0VKBURSJwER

फर्रुखाबाद।आरटीओ कार्यालय डगमगाती बसों पर लगाम लगाने सड़कों पर आज उतरा
एआरटीओ प्रवर्तन ने दो स्लीपर बसों बंद को बंद कर दिया है,दोनों स्लीपर बसों की जांच कराई जाएगी।विभाग के अनुसार यदि मानक के अनुरूप गाड़ियां नहीं पाई जाएंगी तो उन पर कार्रवाई होगी।किसी को भी बक्शा नही जाएगा।
गौरतलब है की अबैध स्लीपर बसों के कमालगंज में भी जगह जगह अवैध अड्डे खुल गए हैं।बस माफिया जगह-जगह काउंटर लगाकर कर बसो का संचालन भी कर रहे हैं।

प्रशासन के बने अड्डे पर बस माफिया बसें खड़ी कर अधिकारियों को धोखा दे रहे हैं।

हमारे संवाददाता के अनुसार जनपद में दर्जनों की तादात में बस माफियाओं ने बस स्टॉप रोडवेज ,आईटीआई चौराहा ,मसेनी चौराहा ,पांचाल घाट, कमालगंज जैसी जगहों पर बुकिंग काउंटर खोल रखे हैं।एआरटीओ विभाग छापेमारी कर ऐसे अवैध तरीके से खोले गए बुकिंग काउंटर बंद कराने को लेकर अभियान चलाएगा।फतेहगढ़ के एआरटीओ के अंतर्गत इन अवैध गतिविधियों पर विभाग की नजर पड़ चुकी है।विभागीय अधिकारी के अनुसार किसी को बक्शा नहीं जाएगा।

अमित औदीच्य की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *