पेरिस ओलंपिक 2024 के सातवें दिन भारत…!

सातवें दिन ने छठे दिन के हार्टब्रेक पर लगाया मरहम,

पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। तीनों ही मेडल शूटिंग में आए हैं। शूटिंग से ही एक और मेडल की उम्मीद है। बैडमिंटन से भी एक पदक आ सकता है।

पेरिस ओलंपिक 2024 के सातवें दिन भारत को कोई मेडल नहीं मिला, लेकिन छठे दिन मिले हार्टब्रेक द्वारा मरहम जरूर लगा। सातवें दिन खुशखबरी शूटिंग से फिर आई जब भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल के क्वालिफाइंग राउंड में दूसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने फाइनल के लिए क्वालिफाई करके इतिहास रचा। मनु के पास अब तीसरा मेडल जीतने का मौका है।

भारत ने अबतक 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। तीनों ही मेडल शूटिंग में आए हैं। सातवें दिन भारतीय हॉकी टीम ने ग्रुप राउंड के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया। भारत ने 52 साल बाद ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को 3.2 से मात दी। भारत की तीरंदाजी जोड़ी मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल मैच जीतने का मौका चूक गई।

तीरंदाजी में अंकिता भक्त और धीरज बोम्मादेवरा की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल मैच अमेरिका के खिलाफ लड़ा लेकिन हार गईं। उन्होंने 1/8 एलिमिनेशन में इंडोनेशिया को और फिर क्वार्टर फाइनल में स्पेन को हराया था। इसके बाद वे सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया से हार गएए इसके बाद कांस्य पदक के लिए हुए मैच में भी उन्हें अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा।

एथलेटिक्स में भारतीय एथलीट पारुल चौधरी और अंकिता 5000 मीटर के हिट्स में दौड़ीं, लेकिन फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाईं। वहीं शॉटपुट इवेंट में देश के स्टार एथलीट तेजिंदरपाल सिंह ‘तूर’ क्वालिफाइंग राउंड से आगे नहीं बढ़ पाए। रोइंग में बलराज पंवार पुरुष एकल स्कल्स में 33 एथलीट्स में से 23वें स्थान पर रहे। जूडो में भारत को निराशा हाथ लगी। तूलिका मान महिलाओं की +75 किग्रा स्पर्धा के राउंड ऑफ 32 मुकाबले में हार गईं हैं।

बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने मेडल की उम्मीदों को कायम रखा है। उन्होंने सातवें दिन पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में चेन टेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वह ऐसा करने वाले देश के पहले पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बन गए।

बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने चोउ टी. एन चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से हराकर पुरुष एकल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।

निशानेबाजी में मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में पहुंचीं। ईशा सिंह 18वें स्थान पर रहीं और बाहर हो गईं। पुरुष स्कीट क्वालीफिकेशन के दूसरे दिन अनंतजीत सिंह 26वें स्थान पर रहे।

जूडो महिलाओं के +75 किग्रा राउंड ऑफ 32 मैच में तुलिका मान हार गईं है, वहीं तीरंदाजी में भारत (अंकिता भक्त और धीरज बोम्मादेवरा) की मिश्रित टीम 1/8 एलिमिनेशन में इंडोनेशिया को 5.1 से हराया और फिर क्वार्टर फाइनल में स्पेन को 5.3 से भी हरा दिया है।

भारत की (अंकिता भक्त और धीरज बोम्मादेवरा) सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया से 6-2 से हार गए है। वहीं भारत की अंकिता भक्त और धीरज बोम्मादेवरा कांस्य पदक मैच में भी यूएसए से 6-2 से हार गए हैं।
हॉकी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अंतिम पूल मैच में 3-2 से हरा दिया है।

रोइंग में बलराज पंवार 33 रोवर्स में से 23वें स्थान पर रहे और पुरुष एकल स्कल्स में बाहर हो गए हैं।

एथलेटिक्स में पारुल चौधरी सीजन के सर्वश्रेष्ठ 15:10:68 सेकंड के साथ महिलाओं की 5000 मीटर हीट 2 में 14वें स्थान पर रहीं, लेकिन आगे की राउंड के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाईं। महिलाओं की 5000 मीटर हीट 1 में अंकिता 16:19:38 सेकंड के साथ 20वें स्थान पर रहीं और बाहर हो गईं।

पुरुषों की शॉट पुट क्वालीफिकेशन में 18:05 मीटर थ्रो के साथ तजिंदरपाल सिंह तूर 15वें स्थान पर रहे और बाहर हो गए।

सेलिंग में विष्णु सरवनन पुरुषों की डिंगी में तीसरी और चौथी रेस में 20वें और 19वें स्थान पर रहे। पहली चार रेस के बाद 83 अंकों के साथ वे 22वें स्थान पर रहे। नेत्रा कुमानन महिलाओं की डिंगी में पहली 3 रेस के बाद 48 अंकों के साथ 11वें स्थान पर रहीं। रेस 2 और रेस 3 में 15वें और 27वें स्थान पर रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *