Breaking News

दैनिक पंचांग / Daily panchang

आज का पंचांग हरियाली तीज से बढ़ेगा सौभाग्य, गणेश कृपा से कार्य होंगे सफलए देखें मुहूर्त, अशुभ समय, रवि योग, राहुकाल

दैनिक पंचांग 7 अगस्त 2024 :- हरियाली तीज को सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र, परिघ योग, तैतिल करण, उत्तर का दिशाशूल, बुधवार दिन और सिंह राशि में चंद्रमा है। पूजा में माता गौरी को 16 श्रृंगार की वस्तुएं जरूर चढ़ाएं। पंचांग से जानते हैं हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त, अशुभ समय, सूर्योदय, चंद्रोदय, राहुकाल दिशाशूल, सूर्यास्त, चंद्रास्त के बारे में…

हरियाली तीज को सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र परिघ योग, तैतिल करण, उत्तर का दिशाशूल, बुधवार दिन और सिंह राशि में चंद्रमा है। हरियाली तीज के दिन सुहागन महिलाएं और विवाह योग्य युवतियां व्रत रखती हैं, माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ की पूजा करती हैं। शिव और गौरी की कृपा से सुहागन महिलाओं को अखंड सोभाग्य मिलता है, उनके पति का आयु बढ़ती है। हरियाली तीज को सावन तीज भी कहते हैं क्योंकि यह श्रावण मास में पड़ती है। इस अवसर पर महिलाएं हरे रंग की साड़ी, सूट या अन्य पारंपरिक ड्रेस पहनी हैं। मेंहदी लगाती हैं और झूला भी झूलती हैं। इसमें हरे रंग का उपयोग अधिक होता है क्योंकि सावन में हर तरफ हरियाली होती है। प्रकृति भी चारों ओर हरी -भरी नजर आती है। हरियाली तीज की पूजा में माता गौरी को 16 श्रृंगार की वस्तुएं जरूर चढ़ाएं।

हरियाली तीज के दिन बुधवार का व्रत है। इस दिन सुबह में आप विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा करें। गणेश जी को सिंदूर, दूर्वा अक्षत्, हल्दी, धूप, दीप, नैवेद्य, फल, फूल, गंध आदि अर्पित करें। गणेश जी को मोदक प्रिय है तो मोदक या लड्डू चढ़ाएं। फिर गणेश चालीसा और बुधवार व्रत की कथा पढ़ें। शाम में सूर्यास्त के बाद हरियाली तीज की पूजा करें। उसमें गणेश, गौरी और शिव जी की पूजा करें। बुधवार के दिन व्रत रखकर गणेश जी की पूजा करने से कुंडली का बुध दोष दूर होता है। मूंग का लड्डू गणेश जी को चढ़ाएंगे तो भी लाभ होगा। पंचांग से जानते हैं हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त, अशुभ समय, सूर्योदय, चंद्रोदय, राहुकाल, दिशाशूल, सूर्यास्त, चंद्रास्त के बारे में।

7 अगस्त, 2024 का पंचांग

सूर्योदय – 05:46 ए एम

सूर्यास्त – 07:07 पी एम

चंद्रमा – चंद्रमा सिंह राशि में (दिन-रात)

तिथि – 7 अगस्त, 2024 – शुक्ल पक्ष, तृतीया (विक्रमी संवत्)

नक्षत्र – पूर्वाफाल्गुनी – 08:30 पी एम तक

पक्ष – शुक्ल पक्ष

वार – बुधवार

शुभ मुहूर्त – सभी All

07 अगस्त 2024 का शुभ मुहूर्त
श्रावण कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि- 07 अगस्त 2024 को रात 10 बजकर 6 मिनट तक

परिघ योग – 07 अगस्त को दोपहर पहले 11 बजकर 41 मिनट पर

पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र – 07 अगस्त 2024 को रात 8 बजकर 31 मिनट तक

व्रत-त्यौहार- हरियाली तीज व्रत

राहुकाल :- 12:27 पी एम से 02:07 पीएम

शक संवत :- शक संवत् 1946, कार्तिक मास प्रविष्टे

विक्रम संवत :- विक्रम सम्वत 2081 पिङ्गल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button