टूरिस्ट परमिट पर चल रहीं डगामार डबल डेकर बसें – विभाग की मिलीभगत
फर्रुखाबाद से जयपुर राजस्थान दिल्ली के लिए रोजाना एक दर्जन से ज्यादा बसें चल रही हैं।हमारे संवाददाता ने इस खबर को पहले भी प्रमुखता से उठाया था कि एआरटीओ प्रवर्तन और स्थानीय पुलिस की साथ गांठ से बस माफियाओं ने फर्रुखाबाद कमालगंज से डबल डेकर बसों का संचालन शुरू कर रखा है। पुलिस प्रशासन को भी इसकी पूरी जानकारी है।
पूर्व में शासन स्तर पर अवैध बस अड्डों पर रोक लगाई गई थी क्योंकि इससे परिवहन विभाग को राजस्व की काफी क्षति होती थी।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को अवैध बस अड्डों पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे साथ ही इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई थी।
गौरतलब है कि अन्य आदेशों की तरह ये आदेश भी अधिकारियों के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।बस माफिया खुलेआम जिला प्रशासन को चुनौती देकर अवैध बस अड्डा चलाने में लगे हैं।कमालगंज में चल रहा अवैध बस अड्डा कमालगंज थाने के चर्चित सिपाही और उनके हाकिमों की सह पर कमालगंज में 2साल पूर्व शुरू हुआ था।कमालगंज क्षेत्र में स्लीपर बस माफिया जगह-जगह काउंटर खोलकर सवारी भर रहे हैं।
बताते चलें कि 2 साल पहले कन्नौज में डबल डेकर बस बनी थी आग का गोला जिसमें कई यात्राओं की मौत भी हुई थी ।
जिला प्रशासन ने डबल डेकर स्लीपर बस के लिए चिन्हित किया था सातनपुर मंडी के पास बस अड्डा लेकिन बस माफिया अधिकारियों से साठ गाठ कर अवैध बस अड्डा चलाने में लगे हुए हैं।