Breaking Newsबस्ती

रक्तदान कर जीवन बचाना सबसे बड़ा धर्म- गौहर अली

43 लोगों ने किया रक्तदान
रक्तदान कर जीवन बचाना सबसे बड़ा धर्म- गौहर अली
बस्ती । भदावल वेलफेयर सोसायटी और ईमान फाउन्डेशन के संयुक्त पहल पर सामाजिक कार्यकर्ता गौहर अली और पं. सुनील कुमार भट्ट के संयोजन में रविवार को 43 लोगों ने जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान किया।
गौहर अली ने बताया कि ईद-ए- मिलादुन्नवी पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्म दिन के उपलक्ष्य में यह रक्तदान किया गया। उन्होने कहा कि रक्तदान के द्वारा संकट के समय आप किसी का जीवन बचा सकते हैं। दूसरों के जीवनदान से बडा कोई धर्म नहीं हो सकता। हम भले ही अलग-अलग धर्मों के मानने वाले हो किन्तु लहू का रंग एक है। पं. सुनील कुमार भट्ट, ईमान फाउन्डेशन के एहसानुलहक, ग्राम प्रधान रोशन अली ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। रक्तदान समाजसेवा का बड़ा माध्यम है। इससे हम दूसरों की जान बचाते हैं। युवाओं को इस दिशा में आगे आना चाहिये।
रक्तदान करने वालों में गुलजार अली, बाबूरतन, शईम, मोहम्मद आफताब, रामनेवाज, राकेश कुमार, प्रभाकर प्रताप सिंह, विशाल, ऐजाज अहमद, सुशील द्विवेदी, मोनू, अबू शहद खान, संदीप कुमार, मो. असलम, बंशीलाल, चन्द्रभान, सुधांशु द्विवेदी, रामशंकर, सूर्य प्रकाश, मो. इद्रीस, गुलाम मुस्तफा, राजकुमार सोनी, अख्तर हुसेन, मो. करीम, एस.के. शमशुद्दीन, मौलाना मोहम्मद मारूफ, रमेश चौधरी, फागूलाल गुप्ता, शमशुल हुदा, पीर अली, मो. इश्तियार, मो. रफीक, कन्हैयालाल, मो. आरिफ, आशीष सिंह, रोशन अली, खैरूल वसर, कैफुद्दीन, रफीउद्दीन, रामलौट, कृष्णचन्द्र मौर्य, मो. इमरान, राहुल कुमार, शमसुद्दीन के साथ ही कुल 43 लोगों ने रक्तदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button