पटना से बेतिया का सफर 3 घंटे में, फोरलेन का निर्माण जल्द; फर्राटा भरेंगी गाड़ियां

पटना से बेतिया के बीच फोरलेन हाइवे का निर्माण किया जाएगा। इससे उत्तर बिहार की राजधानी पटना से कनेक्टिविटी सुलभ हो जाएगी। पटना से बेतिया का सफर महज 3 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।

बिहार की राजधानी पटना में एम्स से बेतिया तक फोरलेन सड़क का निर्माण जल्द शुरू होगा। एनएच 139 डब्ल्यू से अधिसूचित पटना-बेतिया रोड के सभी पांचों पैकेज का टेंडर हो गया है। दो साल में इस सड़क के निर्माण का लक्ष्य तय किया गया है। इसके बन जाने से पटना से बेतिया की दूरी लगभग 100 किलोमीटर कम हो जाएगी। लोग तीन घंटे में ही सफर पूरा कर सकेंगे। अभी दोनों शहरों के बीच सड़क मार्ग से 5 से 6 घंटे का समय लगता है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार पटना-बेतिया फोरलेन 167 किलोमीटर लंबी है। यह पटना में एम्स गोलंबर से शुरू होगा। इसमें से 147. 33 किलोमीटर ग्रीनफील्ड हाइवे (नई सड़क) होगा। दीघा के जेपी सेतु होते हुए यह सड़क बकरपुर से मानिकपुर, साहेबगंज, केसरिया एवं अरेराज होते हुए बेतिया के निकट एनएच 727 से जुड़ जाएगी। इसमें कई जगहों पर बायपास का प्रावधान भी रहेगा, जिससे यातायात सुगम हो सकेगा। इस सड़क के निर्माण पर लगभग 5800 करोड़ खर्च होने की उम्मीद है।

पटना में जेपी सेतु के समानांतर बनने वाली छह लेन पुल इसी सड़क का हिस्सा है। 6. 92 किलोमीटर लंबे इस पुल की लागत 2221.47 करोड़ है। जेपी सेतु के समानांतर बनने वाले पुल के अलावा गंडक पर दो पुल को तीन साल में बना लिया जाएगा। इस सड़क का दूसरा पैकेज सोनपुर के समीप बकरपुर से मानिकपुर है। 38.813 किलोमीटर लंबी इस सड़क को बनाने में 846.95 करोड़ खर्च होंगे। तीसरा पैकेज मानिकपुर-साहेबगंज है।

100 की स्पीड से फर्राटा भरेंगी गाड़ियां
एनएच 139 डब्ल्यू पर गाड़ियां अधिकतम 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी। यह फोरलेन हाइवे बनने से पटना से सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण का सीधा संपर्क हो जाएगा। उत्तर बिहार के प्रमुख पर्यटक स्थलों वैशाली, लौरिया एवं केसरिया को भी संपर्कता प्रदान होगी। इस रूट से वाल्मीकिनगर टाइगर प्रोजेक्ट की पटना से कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी।

बेतिया से कुशीनगर तक भी बनेगी चार लेन सड़क
बेतिया से बगहा के बीच फोरलेन सड़क बनेगी। इसके लिए डीपीआर बनाई जा रही है। इसके बाद बगहा को कुशीनगर से जोड़ने के लिए चार लेन सड़क बनेगी का निर्माण होना है। यह सड़क वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व को बायपास कर बनाई जाएगी। इसकी भी डीपीआर बनाई जा रही है। इस तरह पटना से बेतिया होते हुए बगहा से कुशीनगर तक का सफर चार-साढ़े चार घंटे में पूरा किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *