मुख्यमंत्री के जीरो टालरेंस पालिसी पर क्या खरी उतर रही पुलिस……?

मारपीट के मामले में एकतरफा कार्यवाही कर रही पुरानी बस्ती पुलिस………?
बस्ती,20 नवम्बर। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के गोबरहिया निवासी राजनरायन शुक्ल एवं शैलेन्द्र शुक्ल के बीच गली की जमीन को लेकर मंगलवार को हुये विवाद में तीसरे पक्ष ने 200 मीटर दूर से आकर पूर्व नियोजित तरीके से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में श्यामकृष्ण शुक्ल, ओमकृष्ण शुक्ल पुत्रगण दुर्गा प्रसाद शुक्ल व इनकी भाभी सरस्वती शुक्ल को सिर व नाक पर चोट लगी है तथा सिर मे कई टांके लगे हैं।

मामले में श्यामकृष्ण शुक्ल घायलों को लेकर पुरानी बस्ती थाने पहुचे। यहां एस.ओ महेश सिंह ने प्रार्थना पत्र लेने से इनकार कर दिया और थाने से भगा दिया। श्यामकृष्ण शुक्ल की भतीजी खुशबू शुक्ला ने पुलिस की एक तरफा कार्यवाही पर सवाल उठाया तो एसओ ने उसे लाठी से पीटने का निर्देश दे डाला।

https://youtu.be/aTjeyKi0Yz0?si=ID-xKhRKiF4z6IOs हमसे जुड़े रहने और और ऐसी खबरें देखने के लिए चैनल को सबस्क्राइब करें।

हताश निराश पीड़ित थाने के बाहर चले आये बाद में पुलिस कप्तान से आनलाइन शिकायत किया। इस मामले में एस.ओ महेश सिंह से बात की गई तो उन्होने कहा सी.ओ जांच करेंगे इसके बाद दूसरे पक्ष का मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

श्यामकृष्ण शुक्ल ने कहा राजनरायन शुक्ल एवं शैलेन्द्र शुक्ल के बीच हुये द्विपक्षीय विवाद में डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनो पक्षों का विवाद आपसी सहमति के आधार पर खत्म हो गया था। लेकिन तीसरे पक्ष शैलेष उर्फ प्रसिद्ध शुक्ल, प्रमोद शुक्ल पुत्र चन्द्रभूषण शुक्ल, राहुल शुक्ल पुत्र स्व. विजय प्रताप, शोभित शुक्ल पुत्र स्व. विजयप्रताप शुक्ल व सोनू शुक्ल पुत्र रामजी शुक्ला आदि ने दबंगई दिखाते हुये जानलेवा हमला कर दिया। उनका मकसद दोनो पक्षों में विवाद कायम रखना है। इसलिये समझौते के बावजूद भी उन्होने मामले को तूल दे दिया। पुलिस कप्तान को आनलाइन प्रार्थना पत्र देकर पीड़ित पक्ष ने घायलों का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कराते हुये कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *