फर्रुखाबाद । तेंदुए ने कल से अब तक आठ लोगों को अपना निशाना बनाया है।जंगली जानवर ने एक दर्जन लोगों पर हमला कर घायल कर दिया है।
जंगली जानवर के हमले से गांव में दहशत फैल गई है,रेस्क्यू कर रही टीम पर भी जंगली जानवर ने हमला कर दिया है।
भारी पुलिस फोर्स व ग्रामीण मौके पर मौजूद हैं जंगली जानवर के आतंक से पूरे इलाके में अब दहशत माहौल हो चुका है।वन विभाग की टीम के अनुसार तेंदुआ बताया जा रहा है,तेंदुए का ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल भी किया है। ये पूरी घटना फर्रुखाबाद के थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के जस मई बघार के पास की है।