फर्रुखाबाद ब्रेकिंग।किसानों ने बिजली घर पर दिया धरना,नवाबगंज बिजली उप केंद्र पर तैनात जे.ई हर्ष कुमार की कार्यशैली को आक्रोशित थे ।कई बार अपनी समस्याओं को लेकर किसान उच्चाधिकारियों से मिले समाधान न मिलने पर आज किसान यूनियन के बैनर तले धरना प्रदर्शन पर बैठ गए है।
किसानों ने चार सूत्री मांगों को लेकर जे.ई के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।किसानों का आरोप है कि बिजली का बिल ज्यादा आने की शिकायत बार – बार करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई उलटा तीन से चार हजार बकाया बिल होने पर उनके बिजली कनेक्शन काट रहे हैं।किसान नेता यूनियन अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के अनुसार जे.ई अवैध तरीके से किसानों व व्यापारियों से वसूली करने पर लगे हैं उन्हें कोर्ट के फैसले का भी को खयाल नहीं है। उनका आरोप है कि जे.ई के द्वारा किसानों व व्यापारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है।लाइनमैन से कनेक्शन कटवा कर अवैध वसूली करवाई जा रही है ,पैसे न देने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी भी दी जा रही है।