फर्रुखाबाद ।फतेहगढ़ की जिला जेल के अधीक्षक ने गौ- वंशों के लिए काऊ- कोट बनवाए हैं । अधीक्षक ने सर्दी को देखते हुए 1000 काऊ कोट बनवाकर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को सौंपे हैं।इससे पूर्व भी जेल कैदियों ने जेल अधीक्षक की पहल पर एक और टाई का निर्माण किया था जिसकी जमकर प्रशंसा हुई थी।
जिला जेल अधीक्षक व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने काऊ कोट की गाड़ी को जिला जेल से झंडी दिखाकर किया रवाना किया। काऊ कोट गौशाला में गौ- वंशो के लिए जिले में वितरित किए जाएंगे।
जिला जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने बताया कि जिला अधिकारी के आदेश पर उन्होंने जेल में काऊ – कोट बनवाए हैं, काऊ- कोट से गौ- वंशों को सर्दियों में सुरक्षित रखने के उद्देश्य से ये कोट विभिन्न गौशालाओं में भेजे।सर्दी को देखते हुए गो- वंशों के लिए और भी काऊ- कोट बनाकर जिला जेल गौ-आश्रय केंद्र को देगी।