लखनऊ। राजधानी के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में 13 और 14 दिसंबर को एकेटीयू लिटरेरी, मैनेजमेंट एंड टेक्निकल फेस्ट स्टेट लेवल का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय के निर्देशन में आयोजित दो दिवसीय फेस्ट में संबद्ध संस्थानों के आठ जोन पर हुए फेस्ट के विजेता छात्र हिस्सा लेंगे।
फ्लाइंग प्रतियोगिता होगी आयोजित
फेस्ट में करीब 240 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। दो दिनों में विभिन्न तरह के आयोजन होंगे। जिसमें डिक्लेमेशन, बेस्ट शॉट ऑन द स्पॉट, रोबो रेस, जंकयार्ड वार, टर्बो एआई चैलेंज, इनो शोकेश, रोबो सुमो चैलेंज, एडी मैड, रोबो वार, बिजनेस प्लान चैलेंज, डिबेट, इनो क्वेश्ट, ड्रोन फ्लाइंग की प्रतियोगिता होगी।
कार्यक्रम की तैयारियां हुई पूरी
इन आयोजनों के लिए गुरूवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। फेस्ट का संयोजन एसोसिएट डीन डॉ अनुज कुमार शर्मा कर रहे हैं। जबकि समन्वय अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर ओपी सिंह कर रहे हैं।