सीएमओ ने शहरी स्वास्थ्य इकाईयों का किया औचक निरीक्षण, मरीजों और तीमारदारों का जाना हाल

लखनऊ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनबी सिंह ने शुक्रवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्वर जुबली टुड़ियागंज और ऐशबाग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ओपीडी और आईपीडी का भ्रमण कर मरीजों और तीमारदारों से बात की उनसे स्वास्थ्य इकाई पर मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।

साफ-सफाई समेत अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा

इस मौके पर उन्होंने सीएचसी अधीक्षकों से पल्स पोलियो अभियान की जानकारी ली और कहा कि शत प्रतिशत लक्षित बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएं। तो वहीं सीएमओ ने स्वास्थ्य केंद्र पर साफ-सफाई सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं जायजा लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षकों से कहा कि वह क्षेत्र की शत प्रतिशत जनता को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

सीएमओ ने दिए निर्देश

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षकों से कहा कि वह क्षेत्र की शत प्रतिशत जनता को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सामुदायिक कार्यकर्ता क्षेत्र में लोगों को सीएचसी पर मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं और स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दें जिससे कि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ ले पायें। समुदाय के साथ मधुर सम्बन्ध बनायें जिससे कि लोगों का स्वास्थ्य केंद्र के प्रति विश्वास बढ़े। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, सीएचसी अधीक्षक, अन्य स्वास्थ्य अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *