लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के कुशासन के खिलाफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 18 दिसंबर को किए जा रहे विधानसभा घेराव के दृष्टिगत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक बनाकर अलग-अलग जनपदों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि पार्टी अपने वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को जिम्मेदारी देकर विधानसभा के महा घेराव की तैयारी कर रही है।
पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिन्हें जमीनी संघर्ष का पर्याप्त अनुभव है। वह बीजेपी के जनविरोधी नीतियों को जनता तक पहुंचाकर अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ आने के लिए प्रेरित करेंगे।