लखनऊ। योगी सरकार चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट 17 दिसंबर को विधानसभा में पेश करने वाली है। इस अनुपूरक बजट के माध्यम से प्रदेश सरकार प्रयागराज महाकुंभ के लिए अतिरिक्त धनराशि दे सकती है। तो वहीं इसके अलावा गंगा एक्सप्रेस वे और जेवर एयरपोर्ट समेत कई परियोजनाओं के लिए धनराशि की व्यवस्था की गई है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानमंडल सत्र की पूर्व संध्या पर सार्वजनिक बैठक बुलाई है इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाई है। इसमें 16 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानमंडल सत्र के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा ।भारतीय जनता पार्टी विधानमंडल दल की बैठक रविवार शाम को बुलाई गई है इसमें मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे और विधायकों को सदन में जनहित के मुद्दे उठाने और तैयारी से सदन में आने के लिए प्रेरित करेंगे।
बता दें कि शनिवार को भी वित्त विभाग में अपर सचिव मुख्य सचिव और अन्य अधिकारी अनुपूरक बजट के आकार व योजनाओं पर मंथन करते रहे । अनुमान लगाया जा रहा है कि इस पूरे बजट का आकार 10 से 15 हजार करोड रुपए के बीच हो सकता है।