युवती से लव मैरिज करना युवक को पड़ा भारी: नाराज परिजनों ने बहन को किया अगवा, 18 पर केस दर्ज, 6 गिरफ्तार

शाहजहांपुर। यूपी के जनपद शाहजहांपुर में एक युवक ने लव मैरिज की तो युवती के पिता ने बदला लेने के लिए परिवार पर हमला करके युवक की बहन को अगवा कर लिया। फिलहाल तीन थानों की पुलिस ने चंद्र घंटे में ही अपहरण हुई युवती को बरामद कर लिया है। पुलिस लोगों ने 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह है मामला

मामला थाना निगोही क्षेत्र के बूंदी गांव का है। बताया जा रहा है गांव का रहने वाला दिलीप नाम के युवक ने अपने ही गांव की ही युवती से से लव मैरिज कर ली थी। इसके बाद हुए विवाद में पूरा परिवार शहर में रहने लगा था। देर रात युवक अपने परिवार और दो अन्य लोगों के साथ गांव में मकान से सामान निकालना पहुंचा था। तभी लड़की पक्ष के परिवार वालों ने उन पर हमला कर दिया।

लड़के की बहन का किया अपहरण

वहीं इस दौरान एक कार को क्षतिग्रस्त किया गया। धारदार से हमला करके दो लोगों को घायल किया गया। बाकी परिवार के साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं युवती के पिता ने बदला लेने के लिए लड़के की बहन का अपहरण भी कर लिया। और उसे हत्या करने के मकसद से अपने साथ ले गया। हमले और युवती के अपहरण से पुलिस महकमें हड़कंप मच गया।

पुलिस ने की कार्रवाई

जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन थानों की पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए गाने के खेत से हाथ पैर बंधे हालत युवती को बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके 5 महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस अब बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *