महमूदाबाद सीतापुर सर्दी के बढ़ते मौसम को देखते हुए महमूदाबाद उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ला ने गरीब निराश्रित लोगों को कंबल और जैकेट वितरित किए। उनके इस मानवीकृत भाव की चर्चा पूरे क्षेत्र में जोरों पर है।आपको बताते चले कि सीतापुर जनपद की महमूदाबाद तहसील क्षेत्र की उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला समय .समय पर लोगों के लिए मानवता की मिसाल पेश करते हुए गरीब व निराश्रित लोगों की सेवा करती रहती हैं।
इसी क्रम में आज उनके द्वारा कई गरीब निराश्रित लोगों को जैकेट व कमल वितरित किए गए । इस दौरान जैकेट और कंबल पा कर लोगों के चेहरे खिल उठे ।