लखनऊ। यूपी के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह की अध्यक्षता में जनपद प्रयागराज में महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत प्रदेश में सुगम एवं सुरक्षित परिवहन व्यवस्था हेतु आज परिवहन निगम मुख्यालय के सभागार कक्ष में समीक्षा बैठक की गई।
इस दौरान परिवहन मंत्री ने निर्देश दिया कि महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत परिवहन निगम की बसें परिवहन निगम के बस स्टैण्ड से संचालित करायी जायें। बस स्टेशन एवं बसों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था तथा स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
दयाशंकर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी जनपदांं में प्राइवेट बसों के सचांलन के लिए महाकुम्भ के दृष्टिगत एक अस्थायी बस स्टैण्ड की स्थापना करायी जाए। जहं पर श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए सभी तरह की व्यवस्थायें यथा-पेयजल, शौचालय, डारमेटरी की व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाए। निगम एवं प्राइवेट बस स्टैण्ड पर हेल्प डेस्क तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा श्रद्धालुओं को सूचना दिया जाए।
परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन निगम की समस्त बसों में भक्तिपूर्ण संगीत चलाये जाएं। पार्किंग स्थल से कुम्भ क्षेत्र में बुजुर्ग एवं दिव्यांग श्रद्धालुओं को लाने ले जाने हेतु ई-बसों की व्यवस्था परिवहन निगम द्वारा सुनिश्चित की जाए। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत प्रयागराज को जोड़ने वाले समस्त मार्गों पर इंटरसेप्टर वाहनों की ड्यूटी लगायी जाए। और कुम्भ जाने वाले समस्त वाहनों को सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जागरूक किया जाए।