बस्ती। रविवार को रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा गोटवा स्थित पटेल एस.एम.एच हॉस्पिटल एण्ड पैरामेडिकल कालेज में निःशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 283 मरीजों का परीक्षण कर दवायें उपलब्ध करायी गईं।
चिकित्सा शिविर संयोजक रोटरी के पूर्व अध्यक्ष डा वी.के. वर्मा ने बताया की क्लब द्वारा जरूरतंदों की विभिन्न रूपों में सेवा अनवरत रूप से की जाती है।
शिविर के संचालन में डॉ. लाल, डॉ आलोक वर्मा, डॉ श्याम नरायन चौधरी, डॉ चन्दा सिंह, डॉ आर एन चौधरी एवं पटेल हास्पिटल की टीम ने सहयोग किया।
रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर की राजेश्वरी देवी, राम दयाल चौधरी, किशन कुमार गोयल आदि ने चिकित्सा शिविर में सहयोग किया।