सीएमएस के वार्षिक समारोह में बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा से अभिभावक हुए भावविभोर
लखनऊ। राजधानी के सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस में आयोजित वार्षिक समारोह ने अभिभावकों को अपने बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा से परिचय कर दिया। विद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने बच्चों की नृत्य, गायन, और अभिनय जैसी कलाओं का भरपूर उत्साह और समर्थन किया।
मुख्य अतिथि आभा काला चीफ कमिश्नर, इनकम टैक्स ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्होंन ने कहा कि बच्चों को अच्छे संस्कार देने की शुरुआत घर से होनी चाहिए और उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को नैतिकता और आध्यात्मिकता का वातावरण प्रदान करें, ताकि आदर्श विश्व समाज की स्थापना हो सके।
इस मौके पर सीएमएस की संस्थापिका डॉ. भारती गांधी ने कहा कि हमारे विद्यालय के प्रयास हैं कि हर छात्र को घर और विद्यालय दोनों जगह विश्व एकता और शांति के विचार प्राप्त हों। तो वहीं सीएमएस गोमती नगर एक्सटेंशन प्रिंसिपल मंजीत बत्रा ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को अच्छे और स्मार्ट नागरिक बनाना है, जो अभिभावकों के सहयोग से ही संभव हो सकता है। प्रधानाचार्या संगीता बनर्जी ने भी अभिभावकों के समर्थन और विद्यालय की गतिविधियों में उनकी भूमिका की सराहना की और उन्हें हार्दिक आभार व्यक्त किया।