इवेंट के बाहर मचा हल्ला: पैपराजी से एक्ट्रेस की टीम से हुई बहस
एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश का एक वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कीर्ति की टीम और पैपराजी में जबरदस्त बहस दिखाई दे रही है। इस वीडियो में कीर्ति सुरेश एक इवेंट से बाहर निकलकर कार में बैठती दिख रही हैं।
इसी दौरान एक्ट्रेस की कार को पैपराजी घेर लेते हैं। पैपराजी हमेशा की तरह कार के अंदर का वीडियो बनाने के लिए शीशे पर कैमरे लगा देते हैं और इसी वजह से एक्ट्रेस की टीम के लोग काफी ज्यादा भड़क गए।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कीर्ति गाड़ी के जिस गेट से अंदर बैठती हैं। पैपराजी सामने वाले गेट पर कैमरे लगा देते हैं। इस दौरान एक्ट्रेस की टीम के लोग आगे जाते हैं और पैपराजी को हटाने लगते हैं। इस वजह से वहां बहस हो जाती है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा पैपराजी पर निकल रहा है। कई लोग पैपराजी की इस हरकत को बदतमीजी बता रहे हैं।