February 5, 2025

रनिंग रूम स्टैंडिंग कमेटी ने सुल्तानपुर के लोको पायलट ट्रेन मैनेजर रनिंग रूम और लॉबी का निरीक्षण

0
6bceb050-d234-493d-96dd-458ed78cfbd3

लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर रनिंग रूम एवं लॉबी का निरीक्षण अपर मण्डल रेल प्रबंधक, नीलिमा सिंह की अध्यक्षता में एवं वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी समर्थ गुप्ता, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता और आरएसओ, संजीत सिंह के साथ रनिंग रूम स्टैंडिंग कमेटी द्वारा किया गया।

इस दौरान स्टेशन अधीक्षक सुल्तानपुर के कार्यालय में संरक्षित शंटिंग हेतु बरती जाने वाली सावधानियों पर आधारित एक संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। इस संगोष्ठी में लखनऊ मण्डल संरक्षा विभाग से आये हुए संरक्षा सलाहकारों ने शंटिंग कार्य से जुड़े लगभग 25 कर्मचारियों को कोहरे के मौसम में संरक्षित शंटिंग के गुर सिखाए।

इस संगोष्ठी में अपर मण्डल रेल प्रबंधक ने उपस्थित सभी कर्मचारियों के समक्ष संरक्षित रेल परिचालन के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये एवं वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी ने भी सभी को संबोधित किया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा शंटिंग संबंधी कठिनाइयों तथा समस्याओं को अपने संज्ञान में लेते हुए इनका तत्काल समाधान करने का आश्वासन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *