रक्षामंत्री राजनाथ सिंह माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य अधिवेशन का करेंगे उद्घाटन

0
824516d9-13df-4744-9248-b0f91ebbe7fe

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आगरा में आयोजित होने वाले 57वें तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन का उद्घाटन भारत सरकार के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दिनांक 07 जनवरी, 2025 को करेंगे। आगरा स्थित मुफीद-ए-आम इंटर कालेज में दिनांक 7, 8 एवं 09 जनवरी, 2025 को आयोजित होने वाले राज्य सम्मेलन की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी करेंगे।

संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ आरपी मिश्र एवं महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी को सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इसी के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ महेन्द देव सम्मिलित होगें। सम्मेलन मे प्रदेश के कोने कोने से लगभग 5 हजार शिक्षक प्रतिनिधि प्रतिभाग करेगें।

शिक्षक नेताओं ने बताया कि सम्मेलन के समक्ष चयन बोर्ड अधिनियम की सेवा सुरक्षा सम्बन्धी धारा 21, शिक्षकों की पदोन्नति सम्बन्धी धारा 12 तथा प्रधानाचार्यो की तदर्थ पदोन्नति सम्बन्धी धारा 18 की बहाली, पुरानी पेंन्शन की बहाली, राज्य कार्मचारियो की भांति शिक्षको को भी निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ, तदर्थ शिक्षकों की बहाली तथा वेतन भुगतान, वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन आदि 15 प्रस्ताव विचारार्थ प्रस्तुत किए जाएगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *