कासगंज में महिला ने JE समेत 2 अज्ञात पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप, केस दर्ज

कासगंज। कासगंज जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने जेई और दो अज्ञात व्यक्तियों पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला की शिकायत पर 5 अगस्त 2024 को वीरेंद्र नामक जेई अपने दो अज्ञात साथियों के साथ उसके घर आया था और विद्युत मीटर की रीडिंग लेने के दौरान शराब पी रखी थी। आरोप है कि मीटर रीडिंग लेने के दौरान वीरेंद्र ने महिला से गालियां दीं और मना करने पर उसे देख लेने की धमकी दी थी।
कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला
इसके बाद अगले दिन 6 अगस्त को वीरेंद्र, जय विश्वजीत पांडे और दो अज्ञात व्यक्ति महिला के घर आए। महिला ने बताया कि इस दौरान उसके पति घर पर नहीं थे और आरोपियों ने दरवाजे पर धक्का मारते हुए जबरन घर में घुसने की कोशिश की। महिला ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ किया। वहीं प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है और जांच की विधिक कार्रवाई की जाएगी।