डॉ. प्रज्ञा बाजपेई ने टीबी मरीजों को दिया नया जीवन: मरीजों को वितरित किए पोषण आहार और कंबल

0
b04f3ca2-992d-4198-ae47-15a3f265419f

लखनऊ। समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय मिसाल पेश करते हुए शहर की प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. प्रज्ञा बाजपेई ने आज 7 दिसंबर से चल रहे 100 दिवसीय सघन क्षय रोग उन्मूलन अभियान के अंतर्गत, मंगलवार को पंडित कृष्णा प्रसाद त्रिपाठी स्मारक चिकित्सालय, लाला का पुरवा, रानीगंज में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में 35 टीबी मरीजों को पोषण आहार और ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. प्रज्ञा ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यह अभियान देश को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। हमें समाज के हर वर्ग को इस अभियान से जोड़कर जागरूकता फैलानी होगी, ताकि इस बीमारी का पूरी तरह से उन्मूलन हो सके। दीदी स्मृति ईरानी के मार्गदर्शन से प्रेरित होकर समाज के हर जरूरतमंद वर्ग की सहायता का मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा। गरीबों की सेवा करना ही मेरे जीवन का उद्देश्य है।

कार्यक्रम में डॉ. प्रज्ञा ने अपील किया कि यदि किसी को टीबी के लक्षण दिखें, जैसे लंबे समय तक खांसी, बुखार, वजन कम होना, या रात में पसीना आना, तो वे तुरंत अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें और अपनी जांच कराएं। यह बीमारी गंभीर हो सकती है, लेकिन सही समय पर इलाज से पूरी तरह ठीक की जा सकती है।

कार्यक्रम के अंत में मरीजों और उनके परिजनों ने डॉ. प्रज्ञा के इस महान कार्य की प्रशंसा की और उनके प्रति आभार प्रकट किया। उनका यह सेवा कार्य समाज के लिए प्रेरणा और टीबी मुक्त भारत की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *