गुरलीन चोपड़ा के जन्मदिन और नए घर में शिफ्ट होने की खुशी का दोहरा जश्न
बॉलीवुड अभिनेत्री और फिटनेस कोच गुरलीन चोपड़ा ने इस बार अपना जन्मदिन एक खास तरीके से मनाया। उनके लिए यह दिन दोगुनी खुशी लेकर आया, क्योंकि उसी दिन उन्होंने डी रंधावा के साथ मुम्बई के अंधेरी पश्चिम स्थित एक आलीशान घर में शिफ्ट होने का जश्न मनाया। इस शानदार अवसर पर उनके परिवार और दोस्तों के साथ एक यादगार पार्टी आयोजित की गई, जिसमें खूबसूरत केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।
सज-धज कर पार्टी में पहुंची गुरलीन
इस विशेष दिन पर गुरलीन चोपड़ा एक फूलों से सजा गाउन पहनकर बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। जबकि उनके दोस्त डी रंधावा गहरे रंग के सूट में डैशिंग लग रहे थे। गुरलीन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने अपने सपनों के घर में कदम रखा है। यह मेरे लिए सबसे खुशी का पल है। हम दोनों इस नए घर से एक नया जीवन शुरू करने जा रहे हैं। मैं सभी को जन्मदिन की शुभकामनाएं और नववर्ष की बधाई देती हूं। मेरी कामना है कि 2025 में आप सभी की जिंदगी में सफलता की नई कहानी लिखी जाए और आपके सारे सपने सच हों।
फिटनेस कोच बनने की प्रेरणा और आगामी प्रोजेक्ट्स
गुरलीन ने बताया कि फिटनेस कोच बनने की प्रेरणा उन्हें हेल्थ गुरु डी रंधावा से मिली थी। उनके मार्गदर्शन में उन्होंने फिटनेस कोचिंग के क्षेत्र में कदम रखा और अब वे 1 लाख से अधिक लोगों को शारीरिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के बारे में मार्गदर्शन दे चुकी हैं। गुरलीन और डी रंधावा अब एक हेल्थ व फिटनेस प्रोडक्ट बिजनेस चला रहे हैं और जल्द ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करने जा रहे हैं।
डी रंधावा का बॉलीवुड डेब्यू
हैंडसम अभिनेता डी रंधावा फिल्म ‘समर्पण’ में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। जो उनकी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त एंट्री का प्रतीक है। इसके अलावा, वे गुरलीन चोपड़ा के साथ फिल्म 2 वेज़ (दो रास्ते) में भी नजर आएंगे।