लखनऊ में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आगाज: 3 से 5 जनवरी तक आयोजित होगा कार्यक्रम
लखनऊ। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग ने 3 से 5 जनवरी तक लखनऊ स्थित मुख्यालय पर तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया है। इस उत्सव में प्रदेश के सभी 18 मण्डलों के जनपदों से 600 विजयी कलाकार विभिन्न विधाओं में भाग लेंगे।
कार्यक्रम का उद्घाटन खेल मंत्री ने किया
उत्सव का उद्घाटन खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव एवं प्रमुख सचिव आलोक कुमार-2 द्वारा परिकल्प भवन, तेलीबाग, लखनऊ में किया गया। इस दौरान सचिव/महानिदेशक सुहास एलवाई भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन से हुई।
कलाकारों ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
उद्घाटन के दौरान जनपद उन्नाव के ध्रुपद गायक अक्षत शुक्ला ने गायन प्रस्तुत किया और प्रयागराज की टीम ने धेड़िया नृत्य की प्रस्तुति दी। खेल मंत्री ने कलाकारों के प्रदर्शन की सराहना की और मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई दी।
विकसित भारत चौलेंज में युवाओं का योगदान
युवा महोत्सव 2025 के तहत विकसित भारत चौलेंज के विभिन्न चरणों का आयोजन भी किया गया है, जिसमें क्विज़ निबन्ध लेखन, और विज़न पिच प्रेजेन्टेशन शामिल हैं। राज्य स्तर पर चयनित युवा विकसित भारत युवा नेता संवाद में नई दिल्ली में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रदेश का सम्मान
राज्य स्तरीय युवा उत्सव के विजेता कलाकार 12 जनवरी, 2025 को स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती पर आयोजित 28वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेंगे, जहां उन्हें प्रधानमंत्री से संवाद करने का भी अवसर मिलेगा।
युवा कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद
इस अवसर पर युवा कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक अशोक कुमार कनौजिया, उप निदेशक अजात शत्रु शाही, मेघना सोनकर, संजय सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।