शहर में बन रही अवैध प्लाटिंग पर चला LDA का बुलडोजर: कहां-कहा हुई कार्रवाई, जानें
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण वीसी प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रवर्तन टीम ने बड़ी कार्यवाही की। इसमें गोमती नगर विस्तार में 4 अवैध प्लाटिंग, बीकेटी में 02 अवैध प्लाटिंग व दुबग्गा में 01 अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान डेवलपर्स द्वारा स्थल पर अवैध रूप से विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल, साइट ऑफिस और गेट को ध्वस्त कर दिया गया।
यहां पर हुई एलडीए की कार्रवाई
लविप्रा प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि प्रताप यादव, तिवारी लाल यादव व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार के ग्राम-मस्तेमऊ में भूमि खसरा संख्या-99 पर लगभग 5 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह राम कुमार व अन्य द्वारा मस्तेमऊ में गाटा संख्या-84 पर लगभग 6 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था।
अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर
जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि रमेश कुमार, गणेश कुमार, धीरेन्द्र कुमार, गंगावती व दिनेश कुमार द्वारा मस्तेमऊ में भूमि खसरा संख्या-94 पर लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। वहीं बंशीलाल व सुंदरलाल द्वारा मस्तेमऊ में गाटा संख्या-18 पर लगभग 5 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण के आदेश पारित थे। जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम द्वारा उक्त चारों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।
बीकेटी में 32 बीघा अवैध प्लाटिंग पर भी चला बुलडोजर
प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि पंकज मौर्या और अन्य लोग बीकेटी के ग्राम-डिगोई में एलिया बेथ इंटर काॅलेज के सामने लगभग 30 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। वहीं संतोष कुमार शुक्ला व अन्य द्वारा बीकेटी के रामपुर बेड़ा में टिकरी रेलवे क्रासिंग के बगल लगभग 2 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम द्वारा दोनों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।
दुबग्गा में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि महावीर, रघुनाथ व अन्य द्वारा दुबग्गा में काकोरी रोड पर ग्राम-कटौली में लगभग 3 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। जिसे प्रवर्तन टीम द्वारा शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया गया।