नवयुग कन्या महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन

0
IMG-20250112-WA0003

लखनऊ। राजधानी के नवयुग कन्या महाविद्यालय में शनिवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचीन भारतीय इतिहास की प्रोफेसर संगीता शुक्ला, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अवध प्रांत की उपाध्यक्ष, प्राचार्य मंजुला उपाध्याय और छात्रा नेहा कुमारी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन उनके उपदेशों और शिकागो धर्म सम्मेलन में दिए गए उनके ऐतिहासिक भाषण पर विस्तार से चर्चा की।

स्वामी विवेकानंद का जीवन लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत है: प्राचार्य

इस विशेष मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने गुरु रामकृष्ण परमहंस से आध्यात्मिक शिक्षा ली थी और समाज सुधारक, योगी और समाज के उद्धारकर्ता के रूप में कार्य किया। उन्होंने युवाओं को बड़े लक्ष्य निर्धारित करने और समाजसेवा की प्रेरणा दी। स्वामी विवेकानंद का जीवन आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और समाज सेवा के सिद्धांतों पर आधारित रहा जो आज भी लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत है।

विशेष अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर खेलो भारत प्रमुख डॉ. सीमा पांडेय, प्रोफेसर शर्मिता नंदी, डॉ. ऐश्वर्या सिंह, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. ज्योत्सना, डॉ. मनीषा बड़ौनिया, डॉ. श्वेता उपाध्याय, डॉ. अपर्णा राय, नीलम कुमारी, डॉ. नेहा यादव, डॉ. अंकिता पांडेय और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ महानगर स्टूडेंट फॉर सेवा सह संयोजक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *