February 22, 2025

परिवहन विभाग की नयी पहल अयोध्या में क्यू आर कोड से करें टैक्स का भुगतान

0
parivan Bus2579

लखनऊ। परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा जन सामान्य को विभाग से सम्बन्धित सेवाओं को सरल और सुगम माध्यम से उपलब्ध कराए जाने की कड़ी में क्यू आर कोड से टैक्स फीस का भुगतान करने की सुविधा प्रदान की गई है। इस बात की जानकारी ऋतु सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी अयोध्या प्रशासन ने दी।उन्होंने बताया कि पहले परिवहन विभाग की सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन भुगतान के लिए केवल नेट बैंकिंग, डेबिड कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड का ही विकल्प उपलब्ध था, अब इस सुविधा का विस्तार करते हुए ऑनलाइन भुगतान करते समय क्यू आर कोड को स्कैन करके, अथवा यूपीआई के माध्यम से भुगतान करने की सुविधा भी प्रारम्भ कर दी गई है।सभी आवेदक परिवहन विभाग की सेवाओं को प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन भुगतान करते समय क्यूआर कोड स्कैन करके अथवा यूपीआई के माध्यम से वाहन कर अथवा वाहन सेवाओं के लिए देय शुल्क की राशि का सुगमतापूर्वक भुगतान कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close