कैथेड्रल चर्च के सामने कीर्तन की नहीं थी अनुमति: अमिताभ ठाकुर
लखनऊ। क्रिसमस के अवसर पर कैथेड्रल चर्च, हजरतगंज के सामने कीर्तन करने के मामले में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर की शिकायत पर लखनऊ पुलिस ने साफ कर दिया है कि इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई थी किंतु साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया है कि इस मामले में अन्य कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा था कि आमतौर पर प्रशासन द्वारा एक धर्म के कार्यक्रम के समय दूसरे धर्म के लोगों को उस स्थान पर जाकर कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी जाती है और बिना प्रशासनिक अनुमति के इस प्रकार के कार्यक्रम नहीं किए जा सकते हैं।
उन्होंने क्रिसमस के अवसर पर चर्च के सामने कीर्तन की अनुमति देने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा बिना अनुमति के कार्यक्रम किए जाने पर आयोजकों के खिलाफ एफआईआर की मांग की थी.
एसीपी हजरतगंज ने अपनी आख्या में कहा है कि ऐसे किसी कार्यक्रम की अनुमति नहीं थी. आम जनता द्वारा कैथेड्रल चर्च के बाहर आवागमन किया गया था, जिससे किसी प्रकार का कोई व्यवधान और शांति व्यवस्था भंग नहीं हुई थी. इस मामले में किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है।