कासगंज में समाधान दिवस का आयोजन: एसडीएम ने जनता की समस्याओं का किया निस्तारण
कासगंज। कासगंज जनपद में समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम पटियाली प्रदीप कुमार विमल की अध्यक्षता में हुआ। शासन के निर्देशानुसार यह समाधान दिवस कोतवाली में आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी अपनी-अपनी समस्याओं का निस्तारण करने के लिए उपस्थित रहे।
इस मौके पर राजस्व विभाग के कानूनगो मुन्नालाल भारतीय तथा सभी क्षेत्रीय लेखपाल भी मौजूद रहे। कोतवाली निरीक्षक राधेश्याम ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी दी कि इस समाधान दिवस में कुल तीन प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनमें से एक का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। बाकी दो प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया और नियत समय में उनका समाधान कर फरियादी को अवगत कराने का आश्वासन दिया गया।