कड़कड़ाती ठंड में राधा स्नेह दरबार का कंबल वितरण: जरूरतमंदों को मिली राहत
लखनऊ। कड़कड़ाती ठंड में असहाय और गरीबों की मदद के लिए राधा स्नेह दरबार की सखियों ने सोमवार को पुरनिया गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। राधा स्नेह दरबार की अध्यक्ष बिन्दू बोरा ने बताया कि इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी धर्मों और समुदायों के जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए गए।
बिन्दू बोरा ने कहा कि दरबार का उद्देश्य हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाना है। और इसके तहत धर्म और जाति के बंधन से ऊपर उठकर ठंड के मौसम में गर्म कपड़े और कंबल बांटे जाते हैं। इस बार विशेष रूप से उन लोगों को कंबल दिया गया, जिन्हें इसकी वास्तव में आवश्यकता थी।
इसके अलावा अन्य दिनों में बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री और अन्य सामाजिक कार्य भी निरंतर किए जाते हैं। कार्यक्रम में दीपाली मित्तल, बीना गोयल, अंशु अग्रवाल, विमला अग्रवाल सहित कई प्रमुख सखियां उपस्थित रहीं।