Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेशकासगंजराज्य
सैलाई रोड पर विद्युत लाइन पर काम कर रहे 8 लोगों को लगा करंट: एक की हालत गंभीर, घायल सीएसजी में भर्ती

अमित प्रताप सिंह
कासगंज
कासगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के सैलाई रोडशायरी रोड पर नई विद्युत लाइन बिछाने का काम चल रहा था, इसी दौरान आठ मजदूर करंट की चपेट में आ गए। इनमें रामगोपाल, तुलसी, रोहित, दीपक, जोगिंदर, महेश और ललित कुमार घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल रोहित को उपचार के लिए रेफर किया गया है।
मौके पर पहुंचे एसडीएम संजीव कुमार ने घायल मजदूरों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। एसडीएम ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर घायलों को अशोकनगर सामाजिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।




