LDA ने बालू अड्डा के पास अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान: वीसी के निर्देश पर नजूल टीम ने की कार्रवाई

0
ab490a3c-fd22-4498-b0f6-6c3424716396

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बालू अड्डा के पास अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इसमें लगभग 2 दर्जन अस्थायी अवैध निर्माणों को ध्वस्त करके जगह खाली करायी गयी। कार्यवाही के दौरान कब्जेदारों द्वारा स्वयं अवैध निर्माण हटाने की बात कहते हुए समय की मांग की गयी। जिस पर उन लोगों को तीन दिन की मोहल्लत दी गयी है।

क्या कहना है एलडीए सचिव का

एलडीए के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि हजरतगंज में बालू अड्डा के पास नैमषारण्य गेस्ट हाउस के बगल में नजूल भूमि है, जिसका क्षेत्रफल लगभग 2 लाख 59 हजार वर्गफिट है। उक्त नजूल भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से टीन शेड व झुग्गी बनाकर कबाड़, फर्नीचर, टायर, हाईवेयर आदि का व्यवसाय किया जा रहा है। इन अवैध कब्जेदारों को कई बार जगह खाली करने के सम्बंध में हिदायत दी जा चुकी है, लेकिन उन लोगों ने कब्जा खाली नहीं किया। इस पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मौके पर अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये थे।

कब्जा खाली करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया

नजूल अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने स्थल पर अभियान चलाया। इस दौरान लगभग दो दर्जन अस्थायी अवैध निर्माणों को हटाकर जगह खाली करवायी गयी। इस बीच अवैध कब्जेदारों ने अपने स्तर से कब्जा खाली करने की बात कहते हुए सामान हटाने के लिए समय देने की मांग की। जिस पर उन लोगों को कब्जा खाली करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। इस अवधि में अवैध कब्जा खाली न करने पर प्राधिकरण द्वारा स्थल पर दोबारा अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *