कमिश्नर ने विकास कार्यों की समीक्षा: अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश: योजनाओं में कम रैंकिंग को लेकर अधिकारियों से मांगा जवाब

0
626e95e1-f896-474e-9f1b-dee85b3ab7a7

रिपोर्ट: राकेश वर्मा
आजमगढ़

आज़मगढ़। मण्डलायुक्त विवेक ने मण्डल के जनपदों में हुए विकास कार्यों की शुक्रवार को समीक्षा की और सभी मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों को आदेश दिया कि वे अपने संबंधित विभागों के कार्यों की प्रगति पोर्टल पर समय से फीड करें। कमिश्नर ने विशेष रूप से उन विभागों को चिन्हित किया जिनकी प्रगति मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर संतोषजनक नहीं पाई गई। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि रैंकिंग कम होने वाले कार्यों में सुधार लाया जाए और सही जानकारी समय पर पोर्टल पर अपलोड की जाए।

मुख्य कार्यों में सुधार की आवश्यकता

कमिश्नर ने स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, आईसीडीएस समेत कई विभागों के अधिकारियों को निरंतर भ्रमण कर विभागीय कार्यों का निरीक्षण करने की हिदायत दी। साथ ही, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं में कम रैंकिंग को लेकर अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया। यूनिसेफ की रिपोर्ट के आधार पर आजमगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में टीकाकरण सत्र स्थल पर लाजिस्टिक की कमी पर नाराजगी व्यक्त की गई। सीएमओ से इस पर स्पष्टीकरण भी मांगा गया।

विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति पर नाराजगी

विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन और विद्यार्थियों की उपस्थिति की समीक्षा में तीनों जनपदों की खराब ग्रेडिंग पर मण्डलायुक्त ने असंतोष व्यक्त किया और जिलाधिकारी को निरीक्षण करने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं आती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही हेतु शासन को संस्तुति प्रेषित की जाएगी।

बैठक में शामिल अधिकारी

इस बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल, जिलाधिकारी मऊ अरुण कुमार मिश्र, जिलाधिकारी बलिया अरुण कुमार लक्षकार, सीडीओ मऊ प्रशांत नागर, और अन्य विभागों के मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *