शाहजहांपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: 10 लाख रुपए कीमत का तांबा और लोहे का स्क्रैप पुलिस ने किया बरामद
रिपोर्ट: धर्मेंद्र कुमार शर्मा
शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जिले के रौजा थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को पैर में गोली लगी। जबकि चार अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। ये बदमाश पावर ग्रिड से लाखों की चोरी में शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया 10 लाख रुपए कीमत का तांबा और लोहे का स्क्रैप बरामद किया है।
पावर ग्रिड से चोरी की थी बड़ी रकम
गौरतलब है कि बीते 11 जनवरी 2025 को शाहजहांपुर के सेंट्रल गवर्नमेंट के पावर ग्रिड से तांबे और लोहे का 10 लाख रुपए मूल्य का सामान चोरी हुआ था। चोरों ने ग्रिड की दीवार में सेंध लगाकर यह घटना अंजाम दी थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की थी।
मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने की घेराबंदी
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश उदियापुर नहर के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस पर एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ पुलिस ने घेराबंदी की। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली लगी, जबकि अन्य चार बदमाशों को पकड़ लिया गया।
अब तक कई जिलों में कर चुके हैं चोरी
पूछताछ में सामने आया कि ये बदमाश कई जिलों में चोरी की वारदातों में शामिल थे और चोरी का सामान लखीमपुर के एक कबाड़ी को बेचते थे। फिलहाल पुलिस अब कबाड़ी की तलाश में जुटी है और इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। वहीं गिरफ्तार किए गए पांचों बदमाशों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। साथ ही, इस सफलता को लेकर पुलिस टीम को 15 हजार रुपए का नकद इनाम भी दिया गया है।