कांग्रेस सांसद पर लगे शारीरिक शोषण के आरोप मुकदमा दर्ज:
दिनेश शुक्ल की रिपोर्ट
सीतापुर। सीतापुर से मौजूदा कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर बीते चार वर्षों से शारीरिक शोषण करने के आरोप लगाकर पूरे जनपद मे सनसनी फैला दी है। पीड़ित महिला ने सांसद पर राजनैतिक कैरियर मे सहायता देने का आश्वासन देकर शोषण के आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी।
पीड़िता द्वारा आरोपों के सन्दर्भ मे पुलिस को दिए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य
सीतापुर पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया है कि पीड़िता के द्वारा अपने आरोपों के सन्दर्भ मे पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी उपलब्ध कराये गए है, जिसके बाद पुलिस ने बीएनएस की धारा 64, 351(3), 127(2) के अंतर्गत सांसद राकेश राठौर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है। बताते चले कि वर्तमान मे कांग्रेस से सांसद राकेश राठौर पूर्व मे सीतापुर से ही भाजपा के विधायक भी रहे हैं और भाजपा से बगावत करने के बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था।
अक्सर अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा मे रहने वाले सांसद राकेश राठौर पर मुकदमा लिखे जाने के बाद पुलिस ने पीड़ित महिला को सुरक्षा भी उपलब्ध कराये जाने की बात कही है ।
इस सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। सांसद का फोन मिलिए जाने पर बंद बता रहा है और उनके प्रतिनिधि का फोन नहीं उठा जिससे दूसरे पक्ष की कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आ सकी है,घटनाक्रम पर नजर बनी हुई है।