बदायूं मेरठ हाइवे पर थार और ट्रक की भिड़ंत: थार कार हुई क्षतिग्रस्त, 3 लोग घायल

0
ea671489-44b6-4aab-9100-47154fbccf2a

बदायूं। जनपद बदायूं में रविवार सुबह करीब 5 बजे बदायूं मेरठ हाइवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। दिल्ली से अपने घर सहसवान लौट रहे थार कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। दोनों वाहन एक ही दिशा में आ रहे थे। हादसे में थार कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में गुलफाम, फुरकान (निवासी मोहिउद्दीनपुर, सहसवान) और उनके रिश्तेदार शाहरुख शामिल हैं।

जांच में जुटी पुलिस

यह घटना जरीफनगर के पेट्रोल पंप के पास स्थित गुप्ता ढाबे के पास हुई। सूचना मिलने पर जरीफनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को दहगवां सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में उन्हें सहसवान के फैमिली हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *