सड़क यातायात सुरक्षा अभियान के तहत बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
लखनऊ। यातायात सुरक्षा को लेकर के ग्राम पंचायत खुजौली यूथ क्लब के सैकड़ो छात्र- छात्राओं ने रविवार को मेरा भारत, नेहरू युवा केंद्र लखनऊ के सहयोग से युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा सड़क सुरक्षा – जागरूकता अभियान के अंतर्गत खुजौली पेट्रोल पंप से चौराहा होते हुए बैंक ऑफ़ इंडिया से वापस फिर पेट्रोल पंप तक सुरक्षा रैली निकाली गई।
कार्यक्रम में खुजौली चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह ने युवाओं को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करते हुए रैली में शामिल बच्चों को यातायात के नियमों को समझाते हुए सड़क दुर्घटनाओं से बचने एवं नियमों का उल्लंघन करने पर दंडित किए जाने के बारे में जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात अर्जुन सिंह चौकी प्रभारी ने हरी झंडी दिखाकर यातायात रैली को रवाना किया।
रैली में अलग-अलग ग्राम पंचायत के स्कूलों के छात्र- छात्राओं यूथ क्लबों के सदस्यों ने हाथ में स्लोगन लिखे बैनर लेकर सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा का नारा देते हुए जनसमूह को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। वही कार्यक्रम में शामिल योगेंद्र प्रताप रावत कुश्ती कोच, विकास अध्यक्ष यूथ क्लब, रामबरन, आसाराम व पूर्व सैनिक अजीत कुमार प्रबन्धक (एएस डिफेन्स एकेडमी) ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।
यातायात, सड़क सुरक्षा जागरूकता, कार्यक्रम में आरक्षी छात्र-छात्राएं शामिल रहे। विकास सिंह (जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र लखनऊ) के संरक्षण में कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया गया।