Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीयराज्यराष्ट्रीय

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे डोनाल्ड ट्रंप: अंतरराष्ट्रीय नेता और उद्योग जगत के दिग्गज ट्रंप के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

20 जनवरी को भारतीय समय अनुसार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अर्लिंग्टन नेशनल सेमेट्री जाकर अज्ञात अमेरिकी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस बार शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल रोटुंडा में इंडोर आयोजित किया जाएगा, क्योंकि खराब मौसम के कारण खुले में कार्यक्रम नहीं हो सकेगा।

अंतरराष्ट्रीय नेता और उद्योग जगत के दिग्गज ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, क्वाड देशों के विदेश मंत्री और अन्य प्रमुख नेता शामिल होंगे। इसके अलावा, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई, हंगरी के राष्ट्रपति विक्टर ओर्बान और तकनीकी दिग्गज जैसे मार्क जुकबर्ग, सत्या नडेला और सुंदर पिचई के शामिल होने की संभावना है।

ट्रंप के सत्ता में लौटने से बढ़ेगा समर्थन और बदलावों का दौर

डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद उन्हें अमेरिका में मजबूत समर्थन मिल रहा है। उनके पहले दिन ही कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिसमें अमेरिकी सीमाओं पर आपातकाल लागू करना और अवैध अप्रवासियों को निर्वासित करने की प्रक्रिया शुरू करना शामिल है। तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि वह राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेने के तुरंत बाद युद्धस्‍तर पर अपने काम में जुट जाएंगे। ट्रंप ने दूसरे कार्यकाल के पहले ही दिन रिकॉर्ड संख्या में आदेश जारी करने की तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि ट्रंप अपने कार्यकाल के पहले दिन 100 से भी ज्‍यादा फाइलों पर साइन कर सकते हैं।

स्वर्ण युग की शुरुआत

अमेरिकी संसद के स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा कि ट्रंप के शपथ ग्रहण के साथ अमेरिका के स्वर्ण युग की शुरुआत होगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। हालांकि खराब मौसम के कारण समारोह को इंडोर आयोजित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button