आजमगढ़  में सड़क सुरक्षा पर जागरूकता अभियान: गीता दर्शन से मिलेगा बदलाव

0
cf16a685-e976-4f43-bfd0-5c788d31fe1f

रिपोर्ट: राकेश वर्मा
आजमगढ़

आजमगढ़। आजमगढ़ जनपद में भारतीय चरित्र निर्माण संस्था द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के महत्व पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामकृष्ण गोस्वामी (संस्थापक अध्यक्ष भारतीय चरित्र निर्माण संस्था) और विशिष्ट अतिथि कर्म योगी स्वामी कृष्णानंद झा (राष्ट्रीय महासचिव भारतीय चरित्र निर्माण संस्था) ने उपस्थित जनसमूह को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।

‘जान है तो जहान है’-सड़क सुरक्षा पर अपील

कार्यक्रम में रामकृष्ण गोस्वामी ने कहा कि “जान है तो जहान है” और सभी से अपील किया कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपने परिवार में भी इस बारे में जागरूकता फैलाएं। स्वामी कृष्णानंद झा ने गीता दर्शन के आधार पर सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि समाज में परिवर्तन लाने के लिए हम सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने में अधिकारी जुटे

आजमगढ़ मंडल के अधिकारियों ने भी इस पहल में भाग लिया और गीता के मूल तत्वों को आत्मसात करते हुए सड़क सुरक्षा में सुधार लाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में आर आई पवन कुमार सोनकर ने मीडिया के माध्यम से अपील की कि हर व्यक्ति का कर्तव्य है अपने जीवन की सुरक्षा को प्राथमिकता देना और इसे सुनिश्चित करने में सभी का सहयोग आवश्यक है।

कार्यक्रम में इन अधिकारियों ने लिया हिस्सा

इस अवसर पर आजमगढ़ मंडल के 35 अधिकारी मौजूद रहे। जिनमें डॉ. आर एन चौधरी (संभागीय परिवहन अधिकारी), डॉ. अशोक कुमार (CMO), ऋचा सिंह (DRDA), विजय यादव (डिप्टी कमिश्नर), राम उदरेज (डीसी मनरेगा), डॉ. प्रेमनाथ (डीसी), एआरटीओ अतुल यादव, विवेक त्रिपाठी (एआरटीओ प्रवर्तन), और अन्य अधिकारी तथा छात्र-छात्राएं और एनएसएस के कैडेट्स उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *