LDA ने शहर में अवैध निर्माण और प्लॉटिंग के खिलाफ की कार्रवाई: मोहनलालगंज में 10 बीघे पर अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण और प्लॉटिंग के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि मोहनलालगंज के हरकंशगढ़ी में लगभग 10 बीघा क्षेत्र में हो रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। इसके साथ ही चिनहट, सैरपुर और मड़ियांव में अवैध निर्माणों पर भी शिकंजा कसा गया। लविप्रा की ओर से बताया जा रहा है कि बिना स्वीकृति के निर्माण और प्लॉटिंग पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस अभियान का उद्देश्य शहर में अवैध निर्माणों पर लगाम लगाना और नियमानुसार विकास को सुनिश्चित करना है।
LDA का एक्शन
एलडीए प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि राजीव सिंह और अन्य द्वारा हरकंशगढ़ी में अल्ट्राटेक आरएमसी प्लांट के सामने करीब 10 बीघा क्षेत्र में बिना प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इस पर विहित न्यायालय ने ध्वस्तीकरण का आदेश दिया था। आदेश का अनुपालन करते हुए सहायक अभियंता राम सागर वर्मा की टीम ने पुलिस बल के सहयोग से सड़कों, नालियों, बाउंड्रीवाल और साइट ऑफिस को ध्वस्त कर दिया।
चिनहट में 12 रो-हाउस भवन सील
प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि उमाकांत बिल्डर और अन्य ने नौबस्ता कला में 10,000 वर्गमीटर क्षेत्र में अवैध कॉलोनी विकसित करते हुए 12 रो-हाउस भवन बनाए थे। न्यायालय के आदेश पर इन निर्माणाधीन भवनों को सील कर दिया गया।