प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर अखिलेश का सरकार पर हमला बोले- BJP सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के शासन में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। हत्या और लूट की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं और अपराधी पुलिस से बेखौफ होकर दिन दहाड़े अपराध कर रहे हैं।
अमरोहा में सपा नेता की हत्या, कासगंज में रिटायर्ड एडीएम की हत्या
सोमवार को अमरोहा में समाजवादी पार्टी के नेता इशरत अली की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं कासगंज में रिटायर्ड एडीएम राजेन्द्र प्रसाद कश्यप की भी हत्या हो गई। इसके अलावा गाजियाबाद में बदमाशों ने रूपये से भरा बैग लूट लिया। पूरे प्रदेश में हर दिन सैकड़ों अपराध हो रहे हैं।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस का काम अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करना होना चाहिए, लेकिन बीजेपी सरकार में पुलिस निर्दोषों को प्रताड़ित कर रही है। कानपुर में डायल 112 पर मदद के लिए फोन करने पर पुलिसकर्मियों ने पीड़ित की पिटाई कर दी और पैसे छीन लिए।
हिरासत में मौतों का सिलसिला जारी, भाजपा सरकार पर भारी आरोप
सम्भल में एक युवक की हिरासत में मौत हो गई, जिससे जन आक्रोश भड़क उठा। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में हिरासत में मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है और यूपी में इस मामले में अब नंबर एक बन चुका है।
2027 में भाजपा को सत्ता से हटाएगी जनता: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के अन्याय और उत्पीड़न को देख रही जनता 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएगी और प्रदेश में न्याय और कानून का शासन स्थापित होगा।