नवनियुक्त आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न: स्वास्थ्य सभी के जीवन का अहम भाग: सीएमओ

0
d610e57b-f133-4ba1-8ca2-6b95fa9200b7

लखनऊ। राजधानी में नवनियुक्त 29 आशा कार्यकर्ताओं के द्वितीय बैच का अभिर्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को समाप्त हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अलीगंज स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र (एएनएमटीसी) में चल रहा था। कार्यक्रम के अन्तिम दिन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनबी सिंह एएनएमटीसी पहुंचकर नवनियुक्त आशा कार्यकर्ताओं से मिले। इस मौके पर सीएमओ ने आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी आपको सौंपी गयी है वह बहुत ही महत्वपूर्ण है। स्वास्थ्य सभी के जीवन का अहम भाग होता है।

आप समुदाय और स्वास्थ्य विभाग के बीच सेतु हैं: सीएमओ

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनबी सिंह ने कहा कि आपको विभाग की सभी योजनाओं और कार्यक्रमों को समुदाय तक पहुंचाना है। आप समुदाय से ही हैं, लोगों के साथ सम्बन्ध मधुर और मित्रवत बनायें उन्हें योजनाओं से जोड़ें जिससे कि वह इनका लाभ ले सकें । आप समुदाय और स्वास्थ्य विभाग के बीच सेतु हैं। इस सेतु का मजबूत होना बहुत जरूर है। आप मेहनत और इमानदारी से अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। मुश्किलों से घबराएं नहीं, विभाग आपका सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार है।

जनपद में कुल 2269 आशा कार्यकर्ताएं कार्यरत

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आठ दिवसीय था जिसे कुल 29 नई आशा कार्यकर्ताओं ने सफलतापूर्वक प्राप्त किया। जिनमें काकोरी की एक, मलिहाबाद और मोहनलालगंज की दो-दो, इटौंजा की तीन, चिनहट की पांच और गोसाईगंज क्षेत्र की 16 आशा कार्यकर्ताएं हैं। इससे पहले पिछले हफ्ते 29 नवनियुक्त आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। अब तक कुल 58 नयी आशा कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण लिया है। इन 58 को मिलाकर वर्तमान में जनपद में कुल 2269 आशा कार्यकर्ताएं काम कर रही हैं जिनमें ग्रामीण क्षेत्र में 1518 और शहरी क्षेत्र में 751 आशा कार्यकर्ताएं हैं।

आशा कार्यकर्ताओं को मिले प्रमाण पत्र

इस मौके पर जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक विष्णु प्रताप, प्रशिक्षक एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शशि भूषण भारती, हेमा मौर्या, बीसीपीएम मलिहाबाद मिथलेश सिंह और 29 आशा कार्यकर्ताएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *