समाजवादी पार्टी ने महंत राजू दास के खिलाफ किया प्रदर्शन: FIR दर्ज करने की मांग, एसपी को दिया ज्ञापन
![d8adea70-eda1-44c6-b296-ba2a4ca2f9ee](https://gnewshunt.com/wp-content/uploads/2025/01/d8adea70-eda1-44c6-b296-ba2a4ca2f9ee.jpg)
रिपोर्ट: अमित प्रताप सिंह
कासगंज
कासगंज। कासगंज में बुधवार को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंचकर जिलाध्यक्ष विक्रम यादव और राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी के नेतृत्व में पुलिस कप्तान के कार्यालय पहुंचे।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या, कप्तान अंकिता शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें अयोध्या निवासी महंत राजू दास द्वारा स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
समाजवादी पार्टी ने अपनी भावनाओं को आहत बताते हुए कहा कि यह टिप्पणी समाजवादी विचारधारा को नुकसान पहुंचाती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि महंत राजू दास के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाए। इस मौके पर जिला महासचिव विनय कुशवाहा, विधानसभा अध्यक्ष मुनेंद्र शाक्य, जिला अध्यक्ष असहाब हुसैन, नगर अध्यक्ष मारूफ कुरैशी और कई अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।