अहिल्याबाई की प्रतिमा का बोर्ड फिर से सुधारा: विवादों के बीच पुलिस ने की कार्रवाई

0
84494884-dc21-4112-8946-caa40f467495

रिपोर्ट: अमित प्रताप सिंह
कासगंज

कासगंज। कासगंज के पटियाली में बीते कई दिनों से जारी विवाद के बाद सीओ पटियाली राजकुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गांव धोरैया में स्थित माता अहिल्याबाई की प्रतिमा के बोर्ड को फिर से सही कराया। यह मामला तब सामने आया था जब कुछ अराजक तत्वों द्वारा बोर्ड पर कालिक पोत दी गई थी। जिससे बघेल समाज में रोष उत्पन्न हुआ था।

इस मामले में थाना पटियाली में कुलदीप बघेल ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। वहीं इस मामले पर चौकी प्रभारी पवन कुमार ने कई लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिलने पर बोर्ड को फिर से सही करने का निर्णय लिया गया।

पूर्व प्रधान ने उठाई आपत्ति

गांव के पूर्व प्रधान संजीव कुमार मिश्रा ने बोर्ड पर बघेल साम्राज्य लिखा होने पर आपत्ति जताई और इसे हटाने की मांग की। इस पर पटियाली इंस्पेक्टर राधेश्याम ने उन्हें समझाया और बघेल समाज हटाकर लोकमाता लिखने का सुझाव दिया, जिसे बाद में लागू किया गया। वहीं इस पूरे मामले को जीन्यूज़ हंट ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और उचित कार्रवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *